Home छत्तीसगढ़ सात फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान

सात फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान

0

रायपुर। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग करने भला कोई दुल्हा-दुल्हन की जोड़ी न पहुंचे, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, एक बार फिर ऐसा ही नजारा निकाय चुनाव में देखने को मिला। राजधानी रायपुर के आकाश और शुभा शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बाद रस्मों के बीच सीधे पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के अश्वनी नगर पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे, दोनों ने मिशाल पेश करते हुए एक-एककर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दुल्हा- दुल्हन शादी के लिबाज में मतदान केंद्र आए, दोनों की चेहरे पर खुशी नजर आई, दुल्हे के सर पर सेहरा और दुल्हन के माथे में सिंदूर देख बाकी मतदाता भी उन्हें देखने ही रह गए, सबकी एक टकटकी निगाहें उन पर टिकी रही। दुल्हन शुभा मिश्रा ने बातचीत करते हुए कहा कि हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए, नहीं तो कोई अयोग्य व्यक्ति चुनकर आ जाते हैं, यही वजह है कि मंडप से फेरे लेने के बाद मतदान करने आए।