Home Uncategorized मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान : प्रदेश के किसानों को 2...

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान : प्रदेश के किसानों को 2 लाख तक का कर्ज माफ

0

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता में आते ही उद्धव सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में फसलें बर्बाद होने की वजह से किसानों की हालत काफी खराब हो गई है, ऐसे में सीएम उद्धव की यह बड़ी घोषणा उन्हें बड़ी राहत देगी। महात्मा फुले कर्ज मुक्ति योजना के तहत किसानों द्वारा लिए गए कर्ज पर यह लाभ दिया जाएगा, इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने शिव भोजन योजना शुरू करने की घोषणा की है, इसके अंतर्गत लोगों को 10 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार की यह घोषणा इस लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है कि राज्य में गठबंधन सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बनी है और किसानों की समस्या को इसमें प्रमुखता से उठाया गया है। बता दें कि राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठंबधन की सरकार सत्ता पर काबिज है, इसमें से विचारधारा के मामले में शिवसेना और कांग्रेस एक दूसरे की धुरविरोधी रही हैं। महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज माफ करने के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। उद्धव ने कहा कि जब देश के पीएम मंगोलिया को राहत पैकेज दे सकते हैं तो किसानों को क्यों नहीं?