Home छत्तीसगढ़ महिला प्रत्याशी के पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

महिला प्रत्याशी के पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0

कोरबा। जिले के वार्ड क्रमांक 53 के नदिया खड़ में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला हैं, हालाकि सुसाइड नोट में किस बात का जिक्र है ये स्पस्ट नहीं हो पाया है। आत्महत्या करने वाले अधेड़ बुजुर्ग का नाम कोमल पटेल है। वार्ड क्रमांक 53 से दो पत्ती छाप में चुनाव लड़ रही राम बाई पटेल के पति कोमल पटेल की लाश शुक्रवार की सुबह बबूल के पेड़ पर झूलते मिली है। घर से काफी दूर डैम के ऊपर कोमल पटेल ने फांसी लगाई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से कागज और पेन बरामद किया गया। इस घटना की खबर मिलते ही डैम में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया है कि वार्ड में चुनाव लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशी उस पर दबाव बना रहे थे और कोमल पटेल को लगातार धमकी भी दी जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।