Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजनांदगांव की मार्शल आर्ट एकादमी की टीम ने...

अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजनांदगांव की मार्शल आर्ट एकादमी की टीम ने अपना परचम लहराया

0

राजनांदगांव। पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट अकादमी की टीम ने 20 पदक हासिल कर प्रदेश सहित राजनांदगांव जिले को गौरवान्वित किया है, टीम ने 9 गोल्ड, 7 रजत और 4 कांस्य पदक अपने झोली में डाले।
पश्चिम बंगाल कराटे संघ के तत्वाधान में आयोजित पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजनांदगांव की मार्शल आर्ट एकादमी की टीम ने अपना परचम लहराया हैं, टीम ने 20 पदक हासिल कर प्रदेश सहित राजनांदगांव जिलों को गौरवान्वित किया है। टीम ने 9 गोल्ड, 7 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं, 26 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चली। इस पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जापान, ईरान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, नेपाल, कुवैत, म्यांमार सहित देश के सभी राज्यों से लगभग 2500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हंै, टीम के वापस राजनांदगांव आने पर खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।