Home Uncategorized वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश बैस ने त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप...

वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश बैस ने त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की

0

त्रिपुरा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश बैस ने त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करुल ने उन्हें शपथ दिलाई, इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई बीजेपी के नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे। पुराना गर्वनर हाउस में राज्यपाल रमेश बैस को त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप में मुख्य न्यायाधीश संजय करुल ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा नेता केदार गुप्ता, सुभाष राव, लीलाधर चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दें कि नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट से सात बार के सांसद रहे है, वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं, इस बार पार्टी ने उनके सीट काट दिया गया था, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी उन्हें दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं।