Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने आम बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कई मांगे रखीं

मुख्यमंत्री ने आम बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कई मांगे रखीं

0

रायपुर । 5 जुलाई को पेश हो रहे देश के आम बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कई मांगे रखीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 हजार 433 करोड़ के बस्तर प्लान का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक केवल 306 करोड़ रुपए ही दिए गए हैं।
उन्होंने शेष राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि बस्तर में अधोसंरचना विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल और स्वच्छता के कार्य किये जा सके। बघेल नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के बजट पूर्व बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने राज्य में एफसीआई के केन्द्रीय कोटे में लिए जाने वाले 24 लाख टन चावल में वृद्धि और जीएसटी में क्षतिपूर्ति अनुदान को 2027 तक बढ़ाने का अनुरोध किया। सौभाग्य योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के मापदंड में छूट प्रदान कर 100 से अधिक जनसंख्या के प्रावधान को शिथिल कर 50 से अधिक संख्या वाले मजरों-टोलों को भी नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन का लाभ दिया जाना चाहिए। बघेल ने बताया कि फूड फॉर आॅल योजना के अंतर्गत अब 35 किलो चावल प्रति राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने इस मद में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति दावा राशि का समय पर एकमुश्त भुगतान किये जाने का अनुरोध किया। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए मनरेगा, राष्ट्रीय कृषि विकास, राष्ट्रीय पशुधन विकास आदि योजनाओं में राज्य को अधिक अनुदान राशि दिये जाने की मांग की। रायपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्रारंभ करने की अनुमति, आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक के कैंपस को बस्तर में प्रारंभ करने और रायपुर में यूजीसी का प्रादेशिक कार्यालय प्रारंभ करने का भी आग्रह किया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे । बड़े नेताओं से चर्चा के बाद तय होंगे निगम, मंडल के नाम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि निगम,मंडल और आयोगों में नियुक्ति के लिए प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठकर नाम तय किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि नियुक्ति के लिए राहुल गांधी से हरी झंडी मिल गई है। दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पीसीसी चीफ को लेकर फैसला राहुल गांधी को ही करना है। गुरूवार को सीएम बघेल की दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नियुक्तियों को हरी झंडी मिल गई। इसके बाद से पद की लालसा में लगे नेताओं के चेहरे खिल उठे हैं। वे अपने आकाओं की परिक्रमा फिर से शुरू कर चुके हैं। कई जगह तो नए चेहरे भी नजर आने लगे हैं। स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ राहुल से मिले। सिंहदेव राहुल के बुलावे पर ही गए थे। संगठन के कामकाज को लेकर बातें हुईं।