Home छत्तीसगढ़ सावधान बारिश के दौरान हेडफोन का न करें उपयोग, आकाशीय बिजली गिरने...

सावधान बारिश के दौरान हेडफोन का न करें उपयोग, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल

0

कवर्धा:- प्रदेश के कई जिलों में गुरूवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है. ऐसा ही कुछ नाजारा कवर्धा जिले में देखने को मिला। दिनभर तेज धूप से जहां दोपहर में हल्की बारिश होने से राहत जरुर मिला, लेकिन तेज आंधी के कारण कई गांवों में पेड़ भी गिरे और आकाषीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय युवक की ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए, युवक की मौत कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनने की वजह से हुई। मृतक सांता राम साहू अपने भाई और पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ कवर्धा से ग्राम खंडसरा जा रहे थे। इसी बीच वार्ड नं 1 में अचानक तेज आवाज के साथ आकाषीय बिजली बाइक सवारों पर जा गिरी, जिससे पीछे बैठे सांता राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था, उसका भाई बाइक चला रहा था वह भी हेडफोन लगा रखा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों के हेडफोन के कारण ज्यादा असर पड़ने की बात कही जा रही हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं, तेज हवाओं के कारण ग्राम कुण्डा में मुंगेली-कवर्धा मार्ग पर भी पीपल का पेड पिकअप वाहन पर गिरा, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रास्ता डेढ घंटे तक बंद रहा।