Home छत्तीसगढ़ बस्तर के चित्रकोट से विधायक रहे दीपक बैज ने दिया इस्तीफा

बस्तर के चित्रकोट से विधायक रहे दीपक बैज ने दिया इस्तीफा

0

रायपुर। बस्तर के चित्रकोट से विधायक रहे दीपक बैज ने इस्तीफा दे दिया है। बस्तर लोकसभा से सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मंगलवार को विधानसभा से अपना त्यागपत्र दे दिया था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। त्यागपत्र के बाद अब बस्तर की चित्रकोट विधानसभा की सीट रिक्त हो गयी है। इस बाबत विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने अधिसूचना जारी कर दी है। 4 जून को ही दीपक बैज ने अपना इस्तीफा दिया था, जिसे उसी दिन सचिव ने स्वीकार कर लिया। आपको बता दें कि विधायक रहे दीपक बैज को कांग्रेस ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था, चुनाव में दीपक बैज ने बैजूराम कश्यप को बड़े अंतर से हराया था और सांसद निर्वाचित हुए थे। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 190 के खंड-3 के उपखंड की उपेक्षानुसार तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन नियमावली के नियम 276-1 (क) के तहत स्वीकृत किया है।