Home देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगासन करते हुए अपना एक एनीमेटेड वीडियो किया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगासन करते हुए अपना एक एनीमेटेड वीडियो किया ट्वीट

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगासन करते हुए अपना एक एनीमेटेड वीडियो ट्वीट किया है। बुधवार सुबह ट्वीट किए गए इस वीडियो को उन्होंने 21 जून को होने वाले इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष्य में किया है। पीएम मोदी इस वीडियो में त्रिकोणासन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 21 जून को योगा डे 2019 मनाया जाएगा। मैं योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का आह्वान करता हूं। योग के अनन्य फायदे हैं। इस वीडियो में आप त्रिकोणासन करने का तरीका देख सकते हैं। सरकार ने इस साल इंटरनेशनल योगा डे पर राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिल्ली शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची शहरों का चुनाव किया है। प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला बड़ा सामाजिक ईवेंट होगा। गौरतलब है कि बीते साल भी पीएम मोदी ने अलग-अलग योगासन करते हुए अपने कई वीडियो ट्वीट किए थे।