Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने आज दिन की शुरूआत महामाया मंदिर में पूजा अर्चना...

सीएम बघेल ने आज दिन की शुरूआत महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर की, राज्य की जनता की खुशहाली की कामना करते हुए लिया मां का आशीर्वाद

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिन की शुरूआत अम्बिकापुर के प्रसिद्ध माँ महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर की। उन्होंने राज्य की जनता की खुशहाली की कामना करते हुए मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल सरगुजा और बिलासपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर है। आज वो पूजा अर्चना के बाद सुबह 11 बजे (बलरामपुर), केशवनगर (सूरजपुर) , केराझरिया (कोरबा) लोहदा, (मुंगेली) में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बादल शाम 6.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।