Home छत्तीसगढ़ बिजली की समस्या : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 एसई और 7...

बिजली की समस्या : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 एसई और 7 डीई को निलंबित करने के दिए निर्देश

0

रायपुर। प्रदेश के सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज सरगुजा संभाग में बिजली विभाग की समस्याएं मिली। मुख्यमंत्री ने यहां के 2 एसई (अधीक्षण यंत्री) तथा 7 डीई (डिवीसनल इंजीनियर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि संभाग के क्षेत्रीय विधायकों ने भी विद्युत संबंधी समस्याएं बताई थी।