Home छत्तीसगढ़ वन मंडलाधिकारियों की समीक्षा बैठक में शमिल हुए सीएम बघेल, दिये महत्वपूर्ण...

वन मंडलाधिकारियों की समीक्षा बैठक में शमिल हुए सीएम बघेल, दिये महत्वपूर्ण निर्देश

0

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अटल नगर के अरण्य भवन में वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली है। वन विभाग की बैठक की अध्यक्षता वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने की। समीक्षा बैठक में सीएम ने वन मंडलाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। बैठक में अपर मुख्य वन सचिव सीके खेतान और प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुवेर्दी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों सहित मैदानी अधिकारी वन मंडलाधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि राज्य के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब प्रदेश के मुखिया द्वारा विशेष रूप से सिर्फ वन विभाग के वन मंडलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की जा रही है।