Home छत्तीसगढ़ सोनिया गांधी के कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुने जाने पर सीएम...

सोनिया गांधी के कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुने जाने पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

0

सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई हैं। कांग्रेस ने संसद में सोनिया गांधी को अपना नेता चुना लिया है। जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट भी किया है। सोनिया गांधी के संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हे शुभकामनाएं दी है। सीएम भूपेश बघेल ने भी एक ट्वीट के जरिए सोनिया गांधी को बधाई दी है। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा और विचारधारा की लड़ाई प्रभावी ढंग से जारी रखेगी।