Home छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में मौजूद रहेंगे सीएम भूपेश बघेल

आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में मौजूद रहेंगे सीएम भूपेश बघेल

0

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की राजधानी के बाहर पहली बड़ी बैठक आगामी 30 मई को आदिवासी बाहुल्य बस्तर में आयोजित हो रही है। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में 30 मई को होने वाली बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की यह महत्वपूर्ण बैठक पहली बार किसी स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है। इससे पहले भाजपा की सरकार में प्राधिकरणों की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती आई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहली प्राथमिकता राज्य के आदिवासी बाहुल्य और दूरस्थ क्षेत्र बस्तर और सरगुजा का सर्वांगीण विकास रहा है। इसके लिए उन्होंने सरकार गठन के बाद कैबिनेट की बैठक में बस्तर और सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरणों के अध्यक्षों को स्थानीय विधायक से चुनने का निर्णय लिया ताकि इन क्षेत्रों की कमियों और समस्याओं का स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बेहतर मूल्यांकन कर विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा सके। 30 मई को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की यह बैठक स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में आयोजित होगी और भूपेश बघेल खुद इस बैठक में मौजूद रहेंगे।