Home Uncategorized वर्ल्ड कप 2019 की ओपनिंग सेरेमनी आज की जाएगी आयोजित

वर्ल्ड कप 2019 की ओपनिंग सेरेमनी आज की जाएगी आयोजित

0

लंदन। 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रारंभिक मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 मई को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार को आयोजित की जाएगी। यह रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी बकिंघम पैलेस के सामने द मॉल में आयोजित की जाएगी जिसमें क्वीन उपस्थित रहेंगी। उनके अलावा इंग्लैंड के राजपरिवार के सदस्य भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह में हजारों फैंस के उपस्थित रहने की संभावना है। इस समारोह में टीमें उपस्थित नहीं हो पाएंगी क्योंकि गुरुवार से वर्ल्ड कप शुरू होगा। वैसे सभी 10 प्रतियोगी टीमों की तरफ से एक-एक प्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित रहेगा। ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगी और करीब 1 घंटे चलेगी। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। समारोह में गीत-संगीत और डांस के जरिए फैंस का मनोरंजन किया जाएगा। भारतीय टीम ने मंगलवार को कार्डिफ में बांग्लादेश को दूसरे अभ्यास मैच में 95 रनों से हराया था। टीम अब वर्ल्ड कप में पहले मैच के लिए साउथम्पटन रवाना होगी जबकि कप्तान विराट कोहली लंदन पहुंचेंगे। बकिंघम पैलेस में सभी टीमों के कप्तानों की क्वीन से मुलाकात होगी। भारत के लिए वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच मिश्रित परिणामों वाले रहे। उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली जबकि दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को हराया। अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।