Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए किया ट्वीट-...

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए किया ट्वीट- अब बस भी कीजिये प्रधानमंत्री जी

0

रायपुर। एक निजी टीवी चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिए गए जबाव के बाद वे सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहे हैं। अब सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर पीएम पर तंज कसा है। दरअसल पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कहा था कि उस दिन मैं बहुत व्यस्त था। वार मेमोरियल का उद्घाटन था। चुरू में रैली करने भी गया था। लगातार मेरा कार्यक्रम चल रहा था। मैं टीम प्लेयर हूं। जिसको काम एसाइन करता हूं वो करता है। यह काम टीम ने किया था। रात को 9 बजे फिर रात 12 बजे मैने इसका रिव्यू किया। हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं। अचानक एक सुझाव आया कि डेट बदल दें क्या मैंने कहा कि इस मौसम में हम राडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि आसमान में बादल हैं और बारिश हो रही है। यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार कर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम गिराए थे। यह आपरेशन पुलवामा हमले के बदले के रुप में किया गया था। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि चायवाला, गंगा मां का लाल, फकीर, चौकीदार, रक्षा विशेषज्ञ, आम विशेषज्ञ के बाद अब वैज्ञानिक का भेष धरने करने वाले बहुभेषधारी प्रधानमंत्री जी अब बस भी कीजिये। इतने रूप तो कोई बहुरुपिया भी नहीं बदलता। क्यों अपने अज्ञान से विज्ञान का मजाक उड़वा रहे हैं मोदी जी।