Home व्यापार लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कटौती

लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कटौती

0

नई दिल्ली। मई के पहले हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव के बाद दूसरे हफ्ते में इनकी कीमतों में बड़ी राहत मिली है। 7 मई से लेकर शनिवार तक पेट्रोल के दाम 85 पैसे तक कम हुए हैं वहीं डीजल की कीमत 40 पैसे तक कम हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार और शुक्रवार के बाद लगातार तीसरे दिन यानि शनिवार को भी दाम कम हुए हैं। शनिवार को देश में पेट्रोल जहां 53 पैसे सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 19 पैसे कम हुए हैं। इसके बाद आज राजधानी में पेट्रोल 72.15 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.28 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 77.75 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.45 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.90 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 70.06 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.21 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.04 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें कि 1 मई से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव नजर आया है। इसके बाद 11 मई तक पेट्रोल जहां 98 पैसे तक सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 43 पैसे तक कम हुए हैं। गुरुवार को देशभर में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल की कीमत में 10 पैसे की कटौती की गई थी। वहीं शुक्रवार को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल के दाम 9 पैसे कम हुए थे।