Home छत्तीसगढ़ फूलपुर उपचुनाव में कमल का फूल मुरझा गया था, अब इस चुनाव...

फूलपुर उपचुनाव में कमल का फूल मुरझा गया था, अब इस चुनाव में मुरझाया हुआ फूल टूटकर गिरने जा रहा है- सीएम भूपेश बघेल

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को ट्वीट कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर कर कहा है चौकीदार जांच से डर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पूर्व भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर कई हमले किए हैं। इस बार उन्होंने लिखा- आप कहते हैं कि घोटाला नहीं हुआ तो फिर किस बात से डर रही है आपकी सरकार मोदी जी। चौकीदार जांच से डर रहा है। इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक और ट्वीट कर भाजपा पर फिर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कमल फूल छाप अधिकारी माइक बंद कर सकते हैं, लेकिन भूपेश बघेल की आवाज को नहीं। हम तो साहेब से सवाल पूछेंगे। आप हमें सवाल पूछने से रोक नहीं सकते। अगर सवाल पूछना अपराध है, तो हां मैं सीना ठोंककर कहता हूं कि भूपेश बघेल भी अपराधी है। फूलपुर लोकसभा में कमल के फूल का मुरझाना तय है। वहीं उत्तरप्रदेश में पाँचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने से पूर्व आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई सभाओं को संबोधित किया है। भूपेश बघेल आज यूपी के अलग-अलग लोकसभा सीट में प्रचार करने पहुँचे। फूलपुर लोकसभा सीट में भी उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि फूलपुर उपचुनाव में कमल का फूल मुरझा गया था, अब 2019 के इस चुनाव में मुरझाया हुआ कमल का फूल टूटकर गिरने जा रहा है। अब की बार जनता परिवर्तन के साथ है। कांग्रेस को जिताने यूपी की जनता ने संकल्प ले लिया है। यूपी के रास्ते विजय हासिल कर कांग्रेस की सरकार केन्द्र में बनने जा रही है।