Home देश रविवार को नजर नहीं आया चांद अब 7 मई से होगी रमजान...

रविवार को नजर नहीं आया चांद अब 7 मई से होगी रमजान की शुरूआत

0

नई दिल्ली। रविवार को चांद नजर नहीं आने पर अब 7 मई से रमजान की शुरूआत होगी और पहला रोजा रखा जाएगा। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रमजान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। देर शाम शिया-सुन्नी चांद कमेटी ने 29 का चांद न होने से मंगलवार से रमजान शुरू होने का एलान कर दिया है। मकरजी चांद कमेटी ने भी ऐशबाग ईदगाह में चांद देखने के लिए इंतजाम किए थे। इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और अन्य उलेमा हाथों में दूरबीन लेकर चांद देखने की कोशिशें करते रहे लेकिन जब चांद नहीं दिखा तो 7 मई से रमजान होने की तस्दीक की गई। गौरतलब है कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने 7 मई को रमजान होने का ऐलान पहले ही कर दिया था। रमजान माह में बड़े पैमाने पर मुस्लिम सेहरी में उठकर नमाज अता करेंगे। शाम को इफ्तार किया जाएगा। कई क्षेत्रों में इफ्तार पार्टियों का आयोजन भी होगा। मुस्लिम धर्मावलंबी रोजे के नियमानुसार रोजा शुरू करने के करीब डेढ़ घंटे पहले उठकर, कुछ खाद्य पदार्थ सेवन करने के बाद रोजा शुरू करते हैं लेकिन इसके बाद दिनभर निर्जल रहते हैं। शाम के समय इफ्तार के साथ रोजा खोला जाता है। रमजान माह की शुरूआत चांद के देखे जाने पर ही तय होती है। रमजान को लेकर प्रशासन की भी अपनी तैयारियां हैं।