Home छत्तीसगढ़ राजधानी में आज भी दिख सकता है तूफान का असर, तेज आंधी...

राजधानी में आज भी दिख सकता है तूफान का असर, तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना

0

रायपुर। फैनी तूफान का खतरा अभी टला नहीं है। राजधानी में आज भी तूफान का असर दिख सकता है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सो में फैनी तूफान का असर दिखेगा। हालांकि ये पहले के अनुरूप असरदार नहीं होगा। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र में चक्रवात की वजह से कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में फैनी तूफान ने जमकर तबाही मचायी थी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 70 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। राजधानी रायपुर में आंधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई। कहीं पेड़ उखड़ गये, तो कहीं बैनर पोस्टर हवा में उड़ गये। चक्रवाती तूफान फैनी के तांडव के चलते ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर अंधकार में डूब गए हैं। पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। साथ ही टेलीकॉम सर्विस भी बाधित हो गई हैं। शनिवार सुबह तक टेलीकॉम सर्विस शुरू होने की बात कही जा रही है। ओडिशा में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान अब पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है। राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं।