Home Uncategorized सीएम रघुवर दास ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस को गरीबी...

सीएम रघुवर दास ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस को गरीबी के लिए बताया जिम्मेदार

0

सीएम रघुवर दास ने दावा किया कि देश में नरेंद्र मोदी ही चलेंगे और कोई नहीं। कांग्रेस इस देश में गरीबी के लिए दोषी है। रांची के धुर्वा में आयोजित विजय संकल्प रैली में सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। हालांकि फानी तूफान के कारण रैली का रंग फीका पड़ गया। कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आने वाले थे। लेकिन तूफान के कारण वे नहीं आ पाए। कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास और चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय शरीक हुए। इस दौरान सीएम ने संजय सेठ के लिए वोट की अपील की। सीएम ने कहा कि देश में कोई दूसरा नहीं, बल्कि मोदी ही चलेंगे। केंद्र सरकार के काम पर बीजेपी को वोट मिलेगा। लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि देश में एक मजबूत सरकार और काम करने वाली सरकार की जरूरत है। कार्यक्रम में रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद थे। जन्मदिन के मौके पर मंच पर सीएम रघुवर दास को बधाई दी गई। कांग्रेसी नेता अजय राय ने इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले खूंटी के कचहरी मैदान में सीएम ने कहा कि ये महागठबंधन नहीं, चोर लोगों का गठबंधन है। शिबू और हेमंत सोरेन ने सीएनटी- एसपीटी एक्ट की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ाई। कांग्रेस ने 70 साल तक देश को लूटा है। सभा में अर्जुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस प्रलोभन की राजनीति करती आई है। नक्सलियों के द्वारा खरसावां में बीजेपी आॅफिस उड़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि जनता पर ऐसी कायराना हरकत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। खूंटी की सभा में भी अमित शाह को हिस्सा लेना था।