Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर बोला हमला, कहा- मोदी जैसे चौकीदार...

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर बोला हमला, कहा- मोदी जैसे चौकीदार की जरुरत नहीं

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के गढ़ अमेठी में प्रधानमंत्री मोदी की सत्ता के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने अमेठी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बल्दीराय, सुल्तानपुर और जगदीशपुर के तिरहुत बाजार में सभाएं की और कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी जैसे चौकीदार की जरुरत नहीं है। श्री बघेल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में राफेल तोप का सौदा चार गुने दामों पर किया गया है। विपक्षी द्वारा ऊंगली उठाए जाने पर मामला कोर्ट पहुंचता है। कोर्ट से राफेल संबंधी फाईल पेश करने का निर्देश दिया जाता है औैर फाईल गायब हो जाने की सूचना कोर्ट को दी जाती है। ऐसे चौकीदार के रहते सुरक्षा की क्या गारंटी है। उन्होंने कहा राफेल के सौदे के मूल में बड़े उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। दिन में दस बार कपड़े बदलने वाले मोदी क्या गरीबों की सेवा करेंगे। उन्होंने अभी हाल में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे की जांच अभी तक आगे नहीं बढ़ी है। ये भी पता नहीं लगाया जा सका है कि विस्फोटक पदार्थों का इतना बड़ा जखीरा कहां से आया। उन्होंने कहा कि मोदी के पांच साल के शासन में महंंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी की मार झेल रहे शिक्षित युवा कुंठित होते जा रहे हैं और उनका मनोबल कमजोर होता जा रहा है। किसानों की समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें सब्जबाग दिखाया जा रहा है। कुछ प्रान्तों में तो किसान अभावों के चलते आत्महत्या तक कर चुके हैं किन्तु मोदी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। वहां से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के संबंध में पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी टीवी में किरदार अच्छे से निभा सकती है। राजनीति में उनके लिए उचित स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन काल में सवाल पूछना भी जुर्म माना जाता है किंतु हम सवाल पूछने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे, उन्हें जनता को जवाब देना होगा अन्यथा इस लोकसभा चुनाव में आम जनता अपना मत ईवीएम के हवाले करने स्वतंत्र है।