Home Uncategorized राहुल गांधी की प्रियंका से कानपुर एयरपोर्ट पर हुयी अचानक मुलाकात, फेसबुक...

राहुल गांधी की प्रियंका से कानपुर एयरपोर्ट पर हुयी अचानक मुलाकात, फेसबुक पर शेयर किया विडियो

0

लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टी के दिग्गज चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका से कानपुर के अहिरवां एयरपोर्ट पर अचानक हुई मुलाकात का विडियो शेयर किया। विडियो में राहुल और प्रियंका की भाई-बहन के तौर पर बॉन्डिंग दिख रही है। यह विडियो खुद राहुल ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान दोनों ने अपने हेलिकॉप्टर के लिए बात की। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि प्रियंका कम दूरी का सफर करती हैं, लेकिन उन्हें बड़ा हेलिकॉप्टर मिला है और इशारा करते हुए पीछे खड़े छोटे हेलीकॉप्ट को दिखाया कहा ये मेरा है। मजाकिया अंदाज में राहुल ने कहा कि मैं बड़ी दूरी का सफर करके चुनाव प्रचार कर रहा हूं, लेकिन मुझे छोटा हेलिकॉप्टर मिला है, लेकिन मैं अपनी बहन से प्यार करता हूं। ये मेरी सबसे अच्छी बहन है। हालांकि , इस दौरान प्रियंका ने भी भाई से मजाक किया। भाई-बहन की इस हंसी ठिठोली को देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाद में दोनों अपनी चुनावी रैलियों के लिए रवाना हो गए। एक गाड़ी से राहुल अमेठी के लिए रवाना हुए तो दूसरी से प्रियंका उन्नाव के लिए रवाना हुईं। उन्नाव पहुंचते ही प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन के लिए रोड शो में शामिल हो गईं। गौरतलब है कि चौथे चरण के प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन है। सभी पार्टियों के दिग्गजों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताकत झोंक दी है। प्रियंका गांधीं उन्नाव में रोड शो कर रहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सपा के किले में सेंध लगाने कन्नौज पहुंचे और वहां से हरदोई। हरदोई की सभा समाप्त होने के बाद वह सीतापुर के लिए रवाना हो गए।