Home छत्तीसगढ़ वोट डालने के लिए रायगढ़ के रहने वाले युवक ने विदेश से...

वोट डालने के लिए रायगढ़ के रहने वाले युवक ने विदेश से जुड़वाया था नाम

0

रायगढ़। लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए रायगढ़ के रहने वाले युवक ने विदेश में रहते हुए अप्रवासी मतदाता के रूप में अपना नाम जुड़वाया था। लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पांचों विधानसभा में से केवल लैलूंगा विधानसभा से ही अप्रवासी भारतीय द्वारा नाम जुड़वाने का आवेदन आया था। लैलूंगा विधानसभा में आने वाले ग्राम खैरपुर के आदित्य शाक्य पिता राजकमल शाक्य ने जर्मनी में रहते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग के पोर्टल में नाम जोड़ने के लिए आनलाइन रिक्वेस्ट दी थी। बीएलओ ने आदित्य के घर जाकर परिजन का नाम भी उसी मतदाता सूची में होने की रिपोर्ट दी। जिसके बाद लोकसभा में मतदाता सूची में अप्रवासी भारतीय के रूप में जिले से एक मात्र मतदाता के रूप में आदित्य शाक्य का भी नाम जोड़ा गया। नियमानुसार इसकी जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग को भेजी जाती है। इसलिए अफसरों ने एकमात्र अप्रवासी मतदाता की जानकारी आयोग को भेजी। भारतीय दूतावास से स्टडी वीजा लेकर जर्मनी में रहकर पढ़ाई कर रहे आदित्य चाहकर भी वोट डालने नहीं आ पाए। खैरपुर में बने मतदान केन्द्र में उनके परिजन ने सुबह मतदान किया।