Home Uncategorized मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला – ऋषभ...

मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला – ऋषभ पंत

0

टीम के लिए नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था। ऋषभ पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद पंत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था। ऋषभ पंत कहा मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला। विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है। बता दें कि भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है। चयनकतार्ओं ने दिनेश कार्तिक की विकेटकीपिंग क्षमता को ऋषत पंत से बेहतर माना। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को नहीं चुने जाने पर कहा था, हमने पंत और कार्तिक पर विचार किया। कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए हमने उन्हें चुना। जब टीम में महेंद्र सिंह धौनी नहीं होंगे तब मुश्किल समय में टीम को संभालने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी चाहिए जो शांत रहकर मैच को संभाल सके। इस मामले में कार्तिक आगे निकल गए। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह पिच से खुश हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है। हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो। पावरप्ले में शिखर धवन ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, यह टूनार्मेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट थी। शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार हैं। क्रिस मौरिस और कागिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही। हमें 200 रन बनाने चाहिए थे।