Home छत्तीसगढ़ रमन सिंह द्वारा सीएम भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहना भाजपा के...

रमन सिंह द्वारा सीएम भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहना भाजपा के लिए पड़ रहा है भारी, सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा

0

रायपुर। रमन सिंह द्वारा सीएम भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहना भाजपा के लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है। चुनावी जंग में सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के इस वार को अपना हथियार बना लिया है और भाजपा के खिलाफ ही उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश के छोटे आदमियों ने छोटे आदमियों की सरकार बनाई है। अब वह छोटे आदमी प्रदेश से 11 सांसद चुनकर संसद में भेजेंगे। भूपेश ने ट्वीट किया- छत्तीसगढ़ में छोटे आदमियों की, छोटे आदमियों के लिए, छोटे आदमियों द्वारा चुनी गई छोटे आदमियों की सरकार है। अब यही छोटे आदमियों का जनसमूह छत्तीसगढ़ से 11 छोटे आदमियों को अपनी आवाज बनाकर संसद भेजेगा और बड़े आदमी बस बड़े-बड़े जुमले ही फेंकते रह जाएंगे।