Home Uncategorized गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रोड शो के बाद लखनऊ सीट...

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रोड शो के बाद लखनऊ सीट से पर्चा भरा

0

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पहले लखनऊ के हनुमान मंदिर में दर्शन किए। रोड शो के बाद लखनऊ सीट से पर्चा भरा। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी जयुपर ग्रामीण सीट से पर्चा दाखिल किया। उनके साथ बाबा रामदेव भी मौजूद थे। रामदेव ने कहा कि मोदीजी के हाथों में देश सुरक्षित है। राज्यवर्धन को आशीर्वाद देने आया हूं। इससे पहले राठौड़ ने मोतीडूंगरी गणेशजी के दर्शन किए। लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस की कृष्णा पूनिया से है। चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर पहुंचे। यहां हनुमानजी की पूजा के बाद लोगों के मुलाकात की। योगी ने एक रैली में अली और बजरंगबली पर बयान दिया था। चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 3 दिन की रोक लगाई है।