Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, कोरबा और भाटापारा में सभाओं को करेंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, कोरबा और भाटापारा में सभाओं को करेंगे संबोधित

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पहली चुनावी सभा कोरबा और दूसरी सभा भाटापारा में आयोजित है। कोरबा की सभा में कोरबा,सरगुजा और रायगढ़ के सांसद प्रत्याशी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता हैं। कोरबा के बाद भाटापारा में पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में पीएम नरेन्द्र मोदी का ये दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले छह अप्रैल को पीएम मोदी बालोद में आमसभा को संबोधित कर चुके हैं। भाटापारा की सभा में रायपुर, जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यहां प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस, गौरीशंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित कई नेता, शिवरतन शर्मा, दयालदास बघेल व स्थानीय सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकतार्ओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।