300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान को फ्रांस में रोका गया. विमान ने संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी थी और यह निकारागुआ जा रहा था. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मानव तस्करी के संदेह में विमान को फ्रांस में रोक दिया गया है.
विमान में 303 भारतीय नागरिक थे सवार
पेरिस के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि यात्रियों के मानव तस्करी का शिकार होने की आशंका के मद्देनजर एक गुमनाम सूचना के बाद गुरुवार (21 दिसंबर) को विमान को रोका गया. अभियोजकों ने कहा कि राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी इकाई जुनाल्को (JUNALCO) ने जांच अपने हाथ में ले ली है.
मार्ने के पूर्वोत्तर विभाग में प्रांत ने कहा कि कि रोमानियाई कंपनी लीजेंड एयरलाइंस की ओर से संचालित A340 विमान लैंडिंग के बाद वैट्री हवाई अड्डे पर खड़ा रहा. विमान में ईंधन भरना बाकी था और उसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे.