द्र सरकार की योजनाओं को वैशाली नगर क्षेत्र में घर-घर पहुंचाने के लिए विशेष अभियान की शुरूवात करते हुए सुबह 9 बजे वार्ड क्रमांक 1 खमरिया वैशाली नगर विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधायक रिकेश सेन ने शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की सभी जनोपयोगी योजनाओं के शिविर लगाए गए हैं. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और श्रम विभाग का स्टाल भी लगाया गया है. जिसमें विभाग संबंधी सभी जानकारियां देते हुए योजनाओं का लाभ लेने पात्र हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया जा रहा है.
13 दिनों तक लगेगा शिविर
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के डिजिटल वाहन का 13 दिवसीय पड़ाव के तहत भिलाई निगम क्षेत्र के 26 स्थलों पर लगाये जाने वाले शिविर का शुभारंभ हुआ है. इसमें केन्द्र सरकार के जनोन्मुखी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किये जाने स्थल पर फार्म भी भरवाया जा रहा है तथा लाभ प्राप्त किये हितग्राहियों को मेरी कहानी मेरी जुबानी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा.