Home छत्तीसगढ़ कोई IAS अफसर, तो कोई रहा मंत्रियों का PA, साय कैबिनेट के...

कोई IAS अफसर, तो कोई रहा मंत्रियों का PA, साय कैबिनेट के नए मिनिस्टर्स के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप

0

मुख्यंत्री विष्णु देव साय के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है और 9 मंत्री आज शपथ ले रहे हैं. मंत्रिमण्डल में 5 नए चेहरे और 4 पुराने चेहरे शामिल हैं. बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल को फिर से मौका दिया गया है. बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण के विधायक हैं. कुशल राजनीतिकर रमन सरकार में 15 साल मंत्री रहे और उनके पास सबसे ज्यादा अनुभव है. राम विचार नेताम आदिवासियों के नेता हैं और रमन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा, राज्यसभा सांसद रहे हैं. दयाल दास बघेल एससी वर्ग के बड़े नेता हैं और रमन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

इसके अलावा, केदार कश्यप बस्तर संभाग में आदिवासी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वह रमन सरकार में मंत्री रह चुके हैं और साय कैबिनेट में उन्हें फिर मौका दिया जा रहा है. ओपी चौधरी पूर्व आईएएस हैं. कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं. प्रशासनिक कौशल में माहिर पहली बार विधायक बने और अब मंत्री बन गए हैं. श्याम बिहारी जायसवाल कलार समाज से हैं प्रदेश में सामाजिक समीकरण बैठाने के चक्कर में इनको मंत्री बनाया गया और यह पहले भी विधायक रह चुके हैं.

लक्ष्मी राजवाड़े रजवाड़े समाज के तेज तारक महिला नेत्री अच्छी छवि के कारण इनको मंत्री बनाया जा रहा है पहली बार विधायक. लखन लाल देवांगन मंत्री को हराने से कद बढ़ा पहली बार देवांगन समाज को मंत्री बनाया जा रहा है.टांक राम वर्मा कुर्मी समाज से एक प्रतिनिधित्व देने के तहत मंत्री बनाया जा रहा है.

जानें इन मंत्रियों के बारे में-
रामविचार नेताम
· बड़े आदिवासी नेता
· छठी बार विधायक चुने गए
· 2023 का चुनाव रामानुजगंज सीट से 29, 663 वोटों के अंतर से जीते
· मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव है (2004-2013)
· 2005 -2008 – छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रहे
· राज्यसभा सांसद थे

ओ पी चौधरी
· महासचिव,भाजपा छत्तीसगढ़
· पूर्व IAS अफसर – 2005 बैच
· रायपुर के पूर्व कलेक्टर
· 2018 विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की खरसिया सीट से हार गए
· 2023 का चुनाव रायगढ़ सीट से 64 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
· अमित शाह के करीबी माने जाते हैं
· नक्सल प्रभावित इलाके में अपने बेहतरीन काम के लिए लोकप्रिय

बृजमोहन अग्रवाल
· 8वीं बार विधायक चुने गए
· 2023 का चुनाव रायपुर शहर दक्षिण सीट से 67,719 वोटों से जीते
· पूर्व कैबिनेट मंत्री
· राजनीतिक करियर की शुरुआत एबीवीपी से की

दयालदास बघेल
· चौथी बार विधायक चुने गए
· 2023 विधानसभा चुनाव में नवागढ़ सीट से 15177 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
· पहले भी पूर्व कैबिनेट मंत्री
· ग्राम पंचायत से शुरुआत की और मंत्री बने

केदार कश्यप
· चौथी बार विधायक चुने गए
· 2023 विधानसभा चुनाव में नारायणपुर सीट से 19188 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
· पूर्व कैबिनेट मंत्री
· 2000 में भाजयुमो से राजनीतिक करियर की शुरुआत की

श्याम बिहारी जायसवाल
· दूसरी बार विधायक चुने गए
· 2023 विधानसभा चुनाव में मनेंद्रगढ़ सीट से 11880 वोटों से जीत हासिल की
· पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा
· 2010 में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की

लक्ष्मी राजवाड़े
· वह पहली बार विधायक चुनी गईं
· 2023 विधानसभा चुनाव में भटगांव सीट से 43962 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
· वह पहले पंचायत सदस्य थीं

टंक राम वर्मा
· 2023 विधानसभा चुनाव में बलौदा बाजार सीट से 14746 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
· पहले मंत्रियों के पीए के तौर पर काम कर चुके हैं
· राजनीतिक करियर की शुरुआत पंचायत से की

लखन लाल देवांगन
· दूसरी बार विधायक चुने गए
· 2023 विधानसभा चुनाव में कोरबा सीट से 25629 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
· 2003 में सदस्य राज्य भाजपा के साथ राजनीतिक करियर शुरू किया
· संसदीय सचिव थे