सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के
ग्राम पंचायत मोहनपुर पंडोपारा, केशवपुर पंडोपारा, छिंदिया पंडो पारा के अत्यंत गरीबो को ठंड से बचने हेतु गर्मकंबल व कपड़ो का वितरण किया गया,
विदित हों की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोला अग्रवाल पवन बोरवेल कम्पनी सूरजपुर के संचालक अजय अग्रवाल की मौजूदगी मे आज तीन पंचायतों मे निवासरत आदिवासी पंडो जनजाती के जरूरत मंद एवं बुजुर्गो
माताओ को ठंड से बचने हेतु मोहनपुर के पंडो पारा बैइर गड्डा
मे 49 लोगों को एवं केशवपुर छिंदिया मे लगभग 45 पंडो माता बुजुर्गो को गर्म कपड़ो का वितरण किया गया
, इस सराहनीय कार्य से पंडो जनजातियोंके परिवारों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अग्रवाल परिवार के लिए कामना भी किया,तथा ग्रामीणों ने सराहनीय कार्य से दिल से दुआ दिया,
इस अवसर पर मिडिया के साथी आशिक खान, इस्माईल खान रिजवान ,संतोष यादव, बोधन प्रजापति, सतराम राजवाड़े,नारायण विश्वकर्मा