Home छत्तीसगढ़ पांच मुँह के नाग देवता के दर्शन पर उमड़ा जन सैलाब, सुरक्षा...

पांच मुँह के नाग देवता के दर्शन पर उमड़ा जन सैलाब, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

0

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहन पटेल पारा मे एक किशोरी के गले औऱ माथे मे नाग देवता प्रकट होने की खबर वायरल होते ही जिले सहित अन्य जिलों से भी महिला पुरुषो की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा गई,

विदित हों की ग्राम पंचायत मोहनपुर मे पमिता नाम की किशोरी कुछ वर्षो से शिव चर्चा मे जुडी थीं लम्बे समय से शिव अराधना करने का दावा भी कर रही वहीं परिजनों सहित आस पास रहने वालो ने भी इस बात की पुस्टि भी किया की

किशोरी पमिता शिव भक्त हैं औऱ हमेशा की तरह पूजा अर्चना करती आ रही वहीं अचानक नवंबर माह मे उनके घर के छप्पर से पांच पांच सौ के नोट पानी की तरह गिर रहा था,

जिसकी पुस्टि गांव की दो तीन महिला सहित एक पुरुष ने दावा किया की एक दिन बैठे थे लगभग आठ नौ बजे दिन मे

परछी बैठे थे उसी दौरान पांच पांच सौ के काफी सारा नोट गिरा जिस्को यह दावा किया गया की नाग देवता द्वारा यह पैसा दिया जा रहा हैं

, तथा जरूरत भर का सब्जी भाजी आलू, के अलावा चावल वैगरह भी निरंतर घर के बर्तनो पर प्राकृतिक रूप से आ जाता था

, जिसे खाना सब्जी बनाकर सेवन भी किया गया हैं वहीं पैसा को दुकानों मे जरूरत के समानो की खरीदी भी किया,

लेकिन उनके परिजनों का दावा था की पैसा को रखने पर वह विलुप्त होता था ऐसे मे दूकान दार के गल्ले से पैसा गायब हुआ या नहीं इस बात की पुस्टि अबतक नहीं किया गया,

बाहरहाल पुरे इक्कीस दिनों तक नाग देवता के रूप मे किशोरी का पूजा अर्चना किया गया जिसमे प्रत्येक सोमवार को नाग का चिन्ह उस किशोरी के गले, छाती, या माथे पर अलग अलग आकार मे देखा गया किन्तु,

वह एक नाग का आकार के रूप मे लोगों को दिखाया गया, वह नाग हकीकत का नहीं था, लेकिन दावा यह किया गया की किशोरी को नाग देवता प्र्शन होते हुए विराज मान हुए औऱ किशोरी के मांग अनुसार पैसा खाने पीने की वस्तु घर मे प्राकृतिक रूप से पहुंच रहा था

इस बात की जानकारी मिडिया के साथियों को लगी तो सबसे पहले CG आजतक न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर उठाया था,

उसके बाद से ही समुचा जिले वासीयों के अलावा अन्य जिलों से महिला व पुरुषो द्वारा नाग देवता के दर्शन करने व मत्था टेकने के अलावा अपनी समस्याओं पर मन्नते भी करने लगे,

लगातार तीन हपतो से निरंतर भीड़ लगती रही,

कोई अप्रिय घटना न हों करके सरपंच व किशोरी के पिता ने सुरक्षा के दृस्टि को ध्यान मे रखते हुए लिखित आवेदन थाने किया किन्तु एक भी पुलिस स्टाप की तैनाती नहीं किया गया था,हलांकी कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई,

आपको यह बताना लाजमी है की 17 दिसंबर को इक्कीस दिन पुरे होने थे औऱ यह नाग देवता का लास्ट वापसी का टाईम था

इस बात की खबर पर की लास्ट दिन पांच मुँह का नाग का दर्शन होगा जिस बात को सुनते ही आज रविवार को सुबह चार बजे से ही लोगों की भीड़ लगना शुरू हुआ जो भीड़ निरंतर शाम सात बजे तक बराबर की स्तिथि रही

दो दिन पहले तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा यहां पहुंचकर वस्तु स्तिथि का जायजा लिया था जिसमे नाग किशोरी के परिजनों को कुछ हिदायत भी दिया गया था लेकिन देर शाम तक भीड़ जस की तस बना था लेकिन पांच मुँह के नाग जी के दर्शन नहीं हों पाया, फिलहाल आगे अब किस तरह के नाग आएंगे नहीं आएंगे इस बात की पुस्टि नहीं हों पाई हैं l