Home छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2023 के लिये आवेदन आमंत्रित

राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2023 के लिये आवेदन आमंत्रित

0

सूरजपुर/14 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चो को किसी घटना विशेष मे उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुिद्धमता के लिए राज्य वीरता पुरूस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत 05 बालक एवं बालिकाओं को 25000 रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाना है, पुरस्कार जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 के अवधी हेतु आवेदन आंमत्रित किये गये हैं।
आवेदन 02 जनवरी 2024 तक महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन को संरक्षण अधिकारी अर्थात् प्रधान पाठक, प्राचार्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार या थाना प्रभारी द्वारा सत्यापित करा कर जमा करें। ताकि उसकी अनुशंसा कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से करा कर राज्य को भेजा जा सकें। यह आवेदन सभी परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में प्राप्त कर सकतें है।