225.94 लाख से बन रहे पुलिया ठप आवागमन हो रहा है प्रभावित
ओड़गी: ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए शासन पुल पुलिया निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। ग्रामीण अंचलों में बारिश के दौरान आवाजाही में होने वाली परेशानी से लोगों को बचाने के लिए के लिए ग्राम पंचायत लांजित में वर्ष 2022-23 में बंदौरा नाला पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
पुल निर्माण को स्वीकृति मिले 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है और अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ओड़गी ब्लॉक में कराए जा रहे अधिकांश निर्माण कार्य ठेकेदार व निर्माण एजेंसी की उदासीनता के चलते समय पर पूर्ण नहीं हो पाते। आधे अधूरे निर्माण कार्य से लोगो की मुसीबतें और बढ़ जाती हैं और शासन का पैसा और समय दोनो बर्बाद होता है। गणुवत्ताहीन कार्य के साथ ही समय पर कार्य पूरा न होने के बाद भी संबंधितों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती। ठेकेदारों की विभागीय अधिकारियों से गठजोड़ के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
जानकारी के के लिए आपको बता दें कि यहां 5 गांव आते हैं और जनसंख्या की बात की जाएं तो लगभग दो हजार के आस पास हैं
जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर और ब्लॉक मुख्यालय ओडगी से महज 15 किलोमीटर दूर लांजित-पुतकी मार्ग में बंदौरा नाला पर करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से आज भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। निर्माण स्थल पर आमलोगों की जानकारी के लिए बोर्ड लगाया गया है। समय बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण कार्य अधर में लटका है। बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण पिछले 6 माह से बंद पड़ा है।
अधूरे पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पुल का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है।
सेतु विभाग के अधिकारी ने कहा है कि अभी ड्राइंग नहीं आ पाई है जैसे ही पुल का ड्राइंग आ जाती है निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा,