Home छत्तीसगढ़ बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा को केन्द्र में बड़ी जिम्मेदारी.. मिली CBI...

बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा को केन्द्र में बड़ी जिम्मेदारी.. मिली CBI में DIG की कमान

0

छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी और मौजूदा बस्तर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा को लेकर बड़ा अपडेट है। उनका केंद्र में डेपुटेशन होने जा रहा है। उन्हें जांच एजेंसी सीबीआई में डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सीबीआई में और भी भापुसे अफसरों को तैनाती मिली है।एसपी मीणा के अलावा जिन्हे सीबीआई में कमान मिली है उनमें एमपी कैडर के विनायक वर्मा है जबकि अन्य अफसर गुजरात कैडर के।

बता दें कि जितेंद्र सिंह मीणा पहले डीआईजी प्रमोट हो चुके थे। फिलहाल 2021 से उनकी तैनाती बस्तर में थी। बस्तर से पहले मीणा बालोद के भी एसपी रहे जबकि कोरोनाकाल में वह उर्जाधानी कोरबा में तैनात थे। मीणा काफी सख्त पुलिस अधिकारी माने जाते रहे है। मूलत राजस्थान के रहने वाले जितेंद्र सिंह मीणा ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कोरबा एसपी से पहले वे पुलिस मुख्यालय में एआईजी टेक्निकल सर्विस ट्रैफिक शाखा में पदस्थ थे।