Home छत्तीसगढ़ आ गई शपथ ग्रहण की तारीख, 13 दिसंबर को विष्णु देव साय...

आ गई शपथ ग्रहण की तारीख, 13 दिसंबर को विष्णु देव साय संभालेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कार्यभार

0

छत्तीसगढ़ में जीत के एक हफ्ते बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंप दी गई है. जल्द ही विष्णु देव साय सीएम पद के लिए शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख का एलान नहीं हुआ था लेकिन सूत्रों के मानें तो छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा.

इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने के बाद विष्णु देव साय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिले. साय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और रायपुर से सांसद भी रहे हैं. बता दें, विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और कांग्रेस के उद मिंज को हराकर बड़ी जीत हासिल की. विष्णुदेव को 87604 मत मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रहे मिंज को 62063 वोट मिले.

छत्तीसगढ़ को मिले दो डिप्टी सीएम
मालूम हो, 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम के एलान के साथ बीजेपी ने प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी नियुक्त किए. इसमें विजय शर्मा और अरुण साव को बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

लंबे विचार मंथन के बाद बीजेपी ने चुना साय का नाम
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद की चर्चा तेज हो गई थी. बीजेपी नेतृत्व ने पहले ही फैसला कर लिया था कि इस बार छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा नया होने वाला है. ऐसे में इस फैसले से पहले पार्टी लगातार विचार मंथन में लगी थी. सीएम के लिए ऐसे चेहरे पर विचार हो रहा था जो बीजेपी को लॉन्ग रन में फायदा दे सके. इसके पाद अर्जुन मुंडा ने पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभालते हुए विधायक दल की बैठक बुलाई और विधायकों की सहमति से विष्णु देव साय का नाम सीएम पद के लिए चुना गया.