Home छत्तीसगढ़ बिना कोई कार्यवाही के फिर से सी जी एम एस सी के...

बिना कोई कार्यवाही के फिर से सी जी एम एस सी के तहत बनाए जाने वाले भवन का कार्य हुआ प्रारंभ।

0

लापरवाह इंजीनियर देखने तक नहीं आते कार्यालय से ही करते है देख रेख ।

ओडगी।। ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाएं जा रहे सीजीएमएससी निर्माण कार्य काफी घटिया कराया जा रहा है, जिसके गुणवत्ता के ऊपर कई सवालिया निशान भी बना हुआ है, गुणवत्ता इस भवन की ऐसी है कि पता नही ऐ कब तक खड़ा रह पाता है या इसमें आने वाले व्यक्ति कितने सुरक्षित महसूस करते हैं ऐ तो सोचने वाली बात ही हैं स्थानीय पत्रकारों के द्वारा इससे पूर्व में भी अखबार टीवी के माध्यम से प्रशासन को सूचना दिया गया था लेकिन इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कार्य में गुणवक्ता लाया गया, इससे पूर्व में भी ओडगी के बीएमओ के द्वारा भी ठेकेदार को हिदायत दिया गया था की कार्य में सुधार लाओ नहीं तो हैण्ड ओवर करोगे तो मैं ऐसे गुणवक्ता विहीन भवन का हैंडओवर नहीं लूंगा लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार मनमानी रूप से बेखौफ होकर कार्य करता रहा मानो उससे किसी की परवाह ही नहीं बस पैसा बनना चाहिए जो होगा देखा जायेगा
सीमेंट की बात की जाए तो बिल्कुल ही थर्ड क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है फ्लाई विक्स का जो बेस्ड सीमेंट रहता है उसी में निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है
हॉस्पिटल खुद ही बीमार रहता है और ऊपर से घटिया निर्माण और बीमार कर देगा जिससे क्षेत्रवासियों को पछताव के अलावा कुछ और नही हाथ लगेगा।
अब आगे यह देखना हैं कि इस विषय को लेकर प्रशासनिक अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर पहले के जैसे ही लापरवाही बरकते हैं यह तो देखने वाली बात है क्या होता है और कब तक होता है आखिरकार भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का कार्य कब तक चलता रहेगा कब इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होती है अब आगे यही देखना है।