ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय में साधुराम प्रहलाद राय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सूरजपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया. जिसमे 150 ग्रामवासियो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया. जिसमे गर्भवती महिलाये, बच्चे, बुजुर्ग व अन्य सभी को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की गयी. कैम्प में सभी बुजुर्ग सलाह दी गयी. इस स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. इंतयाज अली ने जानकरी दी कि हमारा उदेश्यय हर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना पहला कर्तव्य है.
शिविर मे डा० वी.बी. सरन्या स्त्री एंव प्रसूति विषेशज्ञ,डा. बी. एल. कांबले जनरल सर्जन,डा० बी. राकेश एमएस आर्थोपेंडिक सर्जन,डा. वी. पटेल डा० प्रियंका,डा० प्रीति,डायरेक्टर अमित सिंह,प्रवीणा चौधरी, नर्श नेहा,रेखा,प्रियंका, अनिकेत,देव,मुरली,रोशन,अंकिता,
मार्केटिंग सुशील श्रीवास्तव,राजेंद्र,बृजेश सहित अन्य स्टाप उपस्थित रहे।।
Home छत्तीसगढ़ साधुराम प्रहलाद राय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सूरजपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया.