Home छत्तीसगढ़ मतगणना सवेरे 8 बजे से, सभी तैयारियां पूरी -जिला निर्वाचन अधिकारी

मतगणना सवेरे 8 बजे से, सभी तैयारियां पूरी -जिला निर्वाचन अधिकारी

0

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को पड़े मतों की गणना कल 3 दिसंबर को होगी। प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी 6 बजे सुबह पहुंचेंगे जबकि प्रत्याशियों व उनके एजेंटों को मतगणना स्थल में 7 बजे प्रवेश दिया जाएगा। पोस्टल बैलट से गणना की शुरुआत होगी। इसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गणना होगी।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले के प्रेमनगर,भटगांव व प्रतापपुर विधानसभा के लिए अलग-अलग 14 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रेमनगर विधानसभा के 275 पोलिंग बूथ की गणना करीब 19 राउंड में जबकि भटगांव के 306 पोलिंग बूथ व प्रतापपुर विधानसभा की 296 पोलिंग बूथ की गणना 22-22 राउंड में संपन्न होगी। मतगणना स्थल आईटीआई भवन में तीन स्तरीय सुरक्षा की गई है। मतगणना कार्य के लिए करीब 300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं। मतगणना तिथि के 1 दिन पूर्व शनिवार को मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतगणना का अभ्यास कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 3688 डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जिसमें विधानसभा प्रेमनगर में 1172, भटगांव विधानसभा में 1076 व प्रतापपुर विधानसभा में सर्वाधिक 1440 डाक मत पत्र शामिल है। मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी, यह पैदल मार्ग होगा। मतदान केंद्र में मोबाइल आईपैड लैपटॉप,स्मार्ट वॉच,कैमरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व बीड़ी-सिगरेट गुटखा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

प्रत्याशियों, समर्थकों की धड़कनें बढ़ीं

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कल 42 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा। भटगांव विधानसभा से सर्वाधिक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जबकि प्रेमनगर में 12 और प्रतापपुर में 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कनें अभी से बढ़ गई हैं।