छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान लिए बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है. फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउंड से 2 भागों में प्रारंभ होकर वापस पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुआ.
इन इलाकों में पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च
पहले दल ने पुलिस ग्राउंड-ईदगाह चौक-देवकीनंदन चौक-महामाया चौक-लोधीपारा-अशोक नगर चौक-वसन्त विहार-मोपका चौक-छठघाट-गुरुनानक चौक-गिरजा चौक-तारबाहर चौक-गांधी चौक-कोतवाली चौक-तेलीपारा रोड-पुराना बस स्टैंड-पुलिस ग्राउंड रूट पर फ्लैगमार्च किया. वहीं दूसरे दल ने पुलिस ग्राउंड-सत्यम चौक-श्रीकांत वर्मा मार्ग-व्यापार विहार रोड-सिरगिट्टी बस्ती-बन्नाक चौक-हाईकोर्ट रोड-चकरभाठा बाजार-तिफरा बाजार-महाराणा प्रताप चौक-गौरव पथ-उसलापुर-सकरी-मंगला चौक-नेहरू चौक-अम्बेडकर चौक-पुलिस ग्राउंड रुट पर फ्लैग मार्च किया.
दूसरे चरण में 70 सीटों पर होना है मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से अलर्ट मोड़ पर है. मतदान के समय शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है.
500 से अधिक पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ठाकुर, सभी शहरी थाना के थाना प्रभारी सहित विभिन्न केंद्रीय बलों के कंपनी कमांडर सहित लगभग 500 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.