Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक यूडी मिंज के खिलाफ एफआईआर, BJP प्रत्याशी पर भी एक्शन

कांग्रेस विधायक यूडी मिंज के खिलाफ एफआईआर, BJP प्रत्याशी पर भी एक्शन

0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस (Congress) विधायक यूडी मिंज (UD Minj) का एक महिला के साथ बहस करते हुए और महिला का मोबाइल छीनते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत की थी. यही नहीं महिला को न्याय दिलाने के लिए कुनकुरी से बीजेपी (BJP)प्रत्याशी विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने अपने समर्थकों के साथ थाना घेराव के साथ एनएच जाम कर दिया था. इस मामले पर अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वर्तमान कुनकुरी विधायक यूडी मिंज समेत आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में थाना घेरने और एनएच जाम करने वाले बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

दरअसल, मंजू भगत नाम की महिला ने बताया कि रविवार को लगभग 8:30 बजे उसके घर में काफी संख्या में लोग आ गए थे, जो घर के अंदर प्रवेश कर लिए थे. उनके तरफ से कहा जा रहा था कि ये क्या काम कर रही है. इसके बाद वो लोग फोटो लेकर निकल गए. फिर पीछे से कुनकुरी विधायक यूडी मिंज आए, वे बोले की तुम्हारा बीजेपी क्या किया, देख लो 15 लाख का जो योजना थी, वो आपके खाते में आया क्या. विधायक ऐसा बोल रहे थे. इसी दौरान वीडियो बना रहे हो कहकर मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया गया और मुझे मारने के लिए कहा गया. थाने में दिए गए आवेदन में अपनी जान का खतरा बताया गया है और कार्रवाई चाहते हैं.

कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

इधर इस मामले को लेकर बीजेपी भी आक्रामक हो गई और सोमवार को कुनकुरी से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में उपस्थित होकर थाने का घेराव किया, साथ ही एनएच जाम कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को कुनकुरी पुलिस ने महिला से दुर्व्यवहार करने वाले विधायक यूडी मिंज समेत आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी प्रत्याशी विष्णु देव साय के खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत पर आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध पंजीबद्ध किया है.