Home छत्तीसगढ़ धुंध और कोहरे की चादर में लिपटा बस्तर, मौसम का पारा लुढ़का,...

धुंध और कोहरे की चादर में लिपटा बस्तर, मौसम का पारा लुढ़का, जानें कैसा रहेगा मिजाज

0

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कड़कड़ाती ठंड पड़ने लगी है, सुबह होते ही बस्तर संभाग घने कोहरा के चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है, खासकर नेशनल हाईवे में सुबह और रात के वक्त सफर करने वाले राहगीरों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है, घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर में आने वाले सप्ताह भर में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. वर्तमान में बस्तर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले 4 सालों में यह पहली बार है. जब नवंबर की शुरुआती सप्ताह में ही बस्तर में कड़कड़ाती ठंड पड़ने लगी है. इधर ठंड को देखते हुए लोगों ने अपने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं. खासकर बस्तर, दंतेवाड़ा ,कोंडागांव, और नारायणपुर में ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 13 डिग्री रिकार्ड किया गया है. वहींआने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की पूरी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो से तीन दिन सुबह और घना कोहरा छा सकता है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में उत्तरी हवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है

इसके साथ ही वातावरण में नमी की मात्रा में भी गिरावट होने के आसार हैं. इन हालातो में अब आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. इधर रविवार (12 नवंबर) को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 30.1 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 13 डिग्री रहा. एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले दो दिन में बस्तर के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. वहीं मंगलवार और बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल के मुकाबले बस्तर में इस साल कड़कड़ाती ठंड पड़ने वाली है. नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.