Home छत्तीसगढ़ चुनाव बहिष्कार करने के लिए नक्सलियों ने कपड़े की फैक्ट्री में लगाई...

चुनाव बहिष्कार करने के लिए नक्सलियों ने कपड़े की फैक्ट्री में लगाई आग, इलाके में फैली दहशत

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मांझ़ीगुडा में बने एक सरकारी गारमेंट फैक्ट्री में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं. हालांकि इस वारदात में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए नक्सलियों ने रविवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है. इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सुबह जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तुरंत पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बकायदा नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी चिपकाए है और इस पर्चे में फैक्ट्री में काम बंद करने की चेतावनी देते हुए ग्रामीणों से वोट नहीं देने जाने का आह्वान भी किया है.

मतदान से पहले वारदात को दे रहे हैं अंजाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. मतदान के लिए केवल कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. ऐसे में पहले से ही नक्सली लगातार अपनी सक्रियता दिखाते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या करने के बाद रविवार की आधी रात को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र माझिगुड़ा में स्थित सरकारी गारमेंट फैक्ट्री में आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर अंदर रखे कपड़ों के लॉट में आगजनी की है. इस वारदात में लाखों रुपए के कपड़े पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं और इसके अलावा कुछ मशीनों को भी नक्सलियों ने आग के हवाले किया है.

वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली आसानी से भाग खड़े हुए. तड़के सुबह जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की और काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त फैक्ट्री में एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कपड़े जलकर खाक हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है.

पुलिस सभी पहलुओं से कर रही जांच

प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे असामाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम देने का अनुमान लगा रही है, लेकिन फैक्ट्री में ही नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पर्चे भी चिपकाए हैं. नक्सलियों ने इस पर्चा में लिखा है कि 6 और 7 नवंबर को फैक्ट्री बंद रहेगा. चुनाव मत दो, वोट मत दो, कामरेड पार्टी जिंदाबाद, बस्तर एरिया कमांडर. हालांकि नक्सलियों ने जिस पर्चे को फैक्ट्री में चस्पा किया है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि नक्सलियों के नाम से शरारती तत्व के लोग भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में सभी पहलुओं से इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. इधर गारमेंट फैक्ट्री में आगजनी की घटना से पूरे कपड़े के लॉट जलकर खाक हो गए जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.