Home छत्तीसगढ़ दतिमा के जंबूरी मैदान में संभाग भर के प्रत्याशी…..कार्यकर्ता व आमजन रहेंगे...

दतिमा के जंबूरी मैदान में संभाग भर के प्रत्याशी…..कार्यकर्ता व आमजन रहेंगे उपस्थित

0

भाजपा जिलाध्यक्ष ने आमसभा में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
सूरजपुर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को जिले के ग्राम दतिमा के जंबूरी मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।उनके आगमन को लेकर जोरदार तैयारी की गई है।
भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल बताया कि मंगलवार को जिले के दतिमा जंबूरी मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे।भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित है और उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल के मुताबिक जिले में मोदी जी का आगमन और उनका कार्यक्रम होना हम सब जिलेवासियों के लिए बड़े हर्ष व सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर संभाग के सरगुजा,कोरिया, मनेद्रगढ़ बलरामपुर,सूरजपुर जिले के 11 भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता,क्षेत्र की जनता उपस्थित रहेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की आमसभा सुबह 10:30 बजे होगी,लोगों से उन्होंने सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय पूर्व सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है।