Home छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जारी की प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित इन नेताओं...

बीजेपी ने जारी की प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित इन नेताओं के नाम शामिल

0

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान (Voting) के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तरफ से रैलियों और सभाओं का दौर जारी है. इस बीच, विपक्षी बीजेपी ने गुरुवार को अपने प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नाम भी शामिल है.

बीजेपी ने गुरुवार को 40 प्रचारकों की सूची जारी की है जो कि पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहां उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, जबकि जिन मंत्रियों के नाम प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए हैं वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, खेल मंत्री अनुराग सिंह, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नित्यानंद राय, रामेश्वर तेली, विश्वेश्वर टुडू और अर्जुन मुंडा हैं.

बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी स्टार प्रचारक बनाया है. इनके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मध्य प्रदेश से सांसद वीरेंद्र सिंह खटीक, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन, बिहार में बीजेपी विधायक नितिन नवीन सिन्हा और तेलंगाना के सांसद बंदी संजय कुमार को भी प्रचारक बना है.

छत्तीसगढ़ से इन नेताओं को बनाया गया है प्रचारक
वहीं, छत्तीसगढ़ के स्थानीय नेताओं, विधायकों और सांसदों को प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है जिनमें बीजेपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, छत्तीसगढ़ के महासमुंद से पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, रामसेवक पैकरा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले गुरू बालदास साहेब, जांजगीर-चंपा से सांसद गुहाराम अजगल्ले, संतोष पांडे, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, लोकसभा सांसद अरुण साव, अजय जम्वाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और प्रदेश महामंत्री पवन साई हैं.