Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी...

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन, इन बड़े नेताओं की शाख दांव पर

0

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होने वाला है. पहले चरण में यहां 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. ये 20 सीट बस्तर (Bastar) संभाग और राजननदगांव लोकसभा क्षेत्र की हैं. इन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की शुक्रवार (20 अक्टूबर) को आखिरी तारीख है. कांग्रेस (Conress) और बीजेपी (BJP) के लगभग सभी बड़े नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 127 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

दरअसल, गुरुवार को पहले चरण के 20 सीटों के लिए सबसे ज्यादा 16 नामांकन पंडरिया विधानसभा से दाखिल किए गए हैं और सबसे कम खैरागढ़ से केवल एक नामांकन दाखिल हुआ है. सभी सीटों की बात करें तो गुरुवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 16, भानुप्रतापपुर, नारायणपुर, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ-नौ, अंतागढ़ में आठ, राजनांदगांव और चित्रकोट में सात-सात, कवर्धा, मोहला-मानपुर और बस्तर में छह-छह, दंतेवाड़ा में पांच, डोंगरगढ़, खुज्जी, केशकाल, कोंटा में चार-चार, कोण्डागांव में तीन, डोंगरगांव, कांकेर, बीजापुर में दो-दो और खैरागढ़ में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है.

रमन सिंह की शाख दांव पर लगी
बता दें कि पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई और कबीरधाम जिलों के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसमें कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं की शाख दांव पर लगी हुई है. इन 20 सीटों में केवल एक सीट पर बीजेपी के सीटिंग एमएलए डॉ रमन सिंह हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी जैसे बड़े अपना कुनबा बचाने में लगे हुए हैं.

कांग्रेस के तीन मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष की अग्नि परीक्षा
इसके अलावा कांग्रेस की बात करें तो बस्तर कांग्रेस का गढ़ बन चुका है. बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. राज्य सरकार में कांग्रेस के दो मंत्री इसी संभाग से हैं और संगठन के बड़े नेता प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी बस्तर संभाग से हैं. कोंटा से मंत्री कवासी लखमा चुनाव लड़ रहे हैं और कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम चुनाव लड़ रहे हैं. बस्तर के कांग्रेसी सांसद और चित्रकोट से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज फिर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर चुनाव लड़ रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं. 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण का नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसमें राज्य के 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.