Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ कलेक्टर बने कार्तिकेय गोयल, बिलासपुर की जिम्मेदारी अवनीश शरण को बनाया...

रायगढ़ कलेक्टर बने कार्तिकेय गोयल, बिलासपुर की जिम्मेदारी अवनीश शरण को बनाया गया ………. पढ़े पूरा आदेश

0

 

 

विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग सख्त तेवर में आ चुका है। इस बीच, चुनाव आयोग ने दो जिलों के हटाए गए कलेक्टर और तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति कर दी है। आयोग की जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी अवनीशरण और रायगढ़ की कार्तिकेय गोयल को जिम्मेदारी दी गई है। आयोग ने इसके अलावा दुर्ग, कोरबा और राजनांदगांव पुलिस कप्तानों की नियुक्त आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले चुनाव आयोग ने रायगढ़ और बिलासपुर कलेक्टर को हटाने का आदेश जारी किया। साथ ही दुर्ग, राजनांदगावं और कोरबा के एसपी को हटाया। आयोग ने खाली हुए स्थानों के लिए शासन से नाम मंगवाया। दो दिन बाद सभी खाली पदों के लिए नए अधिकारियो के नाम का एलान कर दिया है। बिलासपुर में अवनीशरण, रायगढ़ कलेक्टर की जिम्मेदारी कार्तिकेय गोयल को दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक कोरबा में उदयकिरण की जगह नए पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला को आयोग ने भेजा है। राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग और दुर्ग का एसपी रामगोपाल गर्ग को बनाया है। साथ ही बिलासपुर से हटाए एडिश्ननल एसपी महेश्वरी की जगह जांजगीर चांपा से एडिश्नल एसपी अर्चना झा को भेजा गया है। संजय कुमार ध्रव की जगह अभिषेक झा को दुर्ग का अतिरिक्त पुलिस कप्तान बनाया है।