Home छत्तीसगढ़ सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान आखिर क्यों पढ़े...

सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान आखिर क्यों पढ़े पूरी खबर

0

सूरजपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश में आचार संहिता लग चुका है,निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए कई जागरूकता अभियान चला रहा है,वही सूरजपुर मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत गिरवरगंज के सरपंच सहित ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं,दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की सड़क की स्थिति पिछले कई दशकों से बदहाल है,ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत लगातार जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर से भी की गई है, बावजूद इसके आज तक ग्राम पंचायत के सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है,इसके बाद स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित है और उन्होंने सीधे तौर पर सड़क न बनने तक चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों के बहिष्कार की घोषणा के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और जनपद सीईओ के साथ नायब तहसीलदार सूरजपुर ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइए देने का प्रयास किए,जहां एक ओर अधिकारी यह मान रहे हैं कि वह ग्रामीणों को समझाने में सफल हो जाएंगे और ग्रामीण अपना बहिष्कार का फैसला वापस ले लेंगे, वहीं ग्रामीण अपनी बात पर डटे हुए हैं कि जब तक गांव की सड़क का निर्माण नहीं होता है तब तक वह मतदान नहीं करेंगे,वही प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है,जिसकी वजह से नए कार्य की स्वीकृति संभव नहीं है, ऐसे में यह साफ है कि विधानसभा चुनाव तक ग्राम पंचायत की सड़क बन पाना मुश्किल होगा।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए निश्चित ही निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के लिए इन ग्राम वासियों को समझाना आसान नहीं होगा।