छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दौरों और रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी, रायपुर पहुंचे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी मेफेयर रिसोर्ट पहुंचे. यहां वो कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. इसके बाद 11:45 बजे रायपुर से बिलासपुर के कार से रवाना होंगे. बिलासपुर के तखतपुर में कांग्रेस आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे.
राहुल का स्वागत करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा- “न्याय” के प्रतीक, जननायक श्री राहुल गांधी जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हम सब हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। अब घर का सपना साकार, कर रही छत्तीसगढ़ सरकार
राहुल गांधी के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया
उधर, राहुल गांधी के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वो जो बोलते है वह खुद नहीं समझते है. राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ से कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि जो भी विकास हुआ वह पीएम नरेन्द्र मोदी के कारण है. राय ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल केवल लोगों को ठग रगे है. उन्होंने दावा किया आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी.